भुरकुंडा। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन का हुआ। शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षकों की टोली ने होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति कर माहौल को खुशी से भर दिया। सभी ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम-भाईचारे का प्रतीक है। यह गिले-शिकवे भूलकर एक हो जाने का संदेश देता है। सभी लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाएं।