गरीब समाजसेवी संघ द्वारा होली मिलन समारोह

भुरकुंडा। गरीब समाजसेवी संघ भुरकुंडा का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता मनोज राम एवं संचालन उदय स्वर्णकार के द्वारा किया गया। वही मिलन समारोह में सभी सदस्यों के द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखा गया जिस तरह से संघ रविवार के दिन लोगों के बीच नाश्ता और चाय का वितरण होता जा रहा बीच में मोतियाबिंद का कैंप लगाकर बहुत सारे लोगों की आंखों का जांच कराया गया ऑपरेशन भी कराया गया इस बैठक में मनोज राम के द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी से एक एंबुलेंस की मांग की जाएगी जिससे गरीब गुरबा लोगों का सहायता मिल सके और पप्पू सिंह ने कहा हम लोग रविवार के दिन जब नाश्ता चाय का व्यवस्था कर रहे थे तब कुछ विकलांग लोग से मिले जिन्होंने व्हीलचेयर की मांग की तो समाजसेवी पप्पू सिंह ने आश्वासन दिया प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से मिलकर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई और बहुत जल्द ही कुछ महिलाओं ने साड़ी की मांग की थी वह भी बहुत जल्द पूरी की जाएगी पप्पू सिंह ने संघ के सभी लोगों से अपील की जो जितना सहयोग कर सकते हैं इन गरीबों के लिए जरूर करें इससे अच्छा और कोई पुण्य नहीं है संघ के सदस्य श्री रमेश राम जी के द्वारा 21 साड़ी देने का प्रस्ताव आया है संघ के सभी लोगों ने उनका स्वागत किया। वही सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके में उपस्थित हुए समाजसेवी पप्पू सिंह दिनकर कुमार सिंह रश्मि कुमारी अजय सोनी लीला सागर केसी दास सुभाष करमाली विनोद शाह रमेश राम संतोष कुमार सुनील सोनी पिंकी सागर रेणुका दास राजेंद्र मुंडा आशित कुमार साहू मनोज कुमार राहुल झा विजय सिंह संघ के अनेकों सदस्यों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह संपन्न किया गयाl