भुरकुंडा ओपी और भदानी नगर ओ पी परिसर होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

भुरकुंडा। भुरकुंडा ओपी परिसर में रविवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक पतरातु सीओ मनोज चौरसिया और संचालन थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने किया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीपीओ पतरातु पवन कुमार उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण से होली मनाने की बात कही गई साथ ही पर्व के दौरान किसी प्रकार की घटनाएं और हर गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की है। बैठक के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें पुलिस सहयोग के लिए तत्पर रहेगी बैठक के दौरान एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अभद्र व्यवहार और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि शराब का सेवन न करें और तेज रफ्तार बाइक सवार पर कड़ी नजर रखी जाएंगी।ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया में किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट ना करें इसके साथ ही होली पर क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी लिखित रूप से दे। क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया बैठक के अंत में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।

बैठक में मुस्तकिम अंसारी, संजय मिश्रा, सी ओं, थाना प्रभारी,फियाज अंसारी, शंकर जसवाल, डब्लू सिंह, डब्लू पांडे, दर्शन गंजू, संतोष उरांव, अजय पासवान, चमनलाल, न्यू मेडिसिन, कमलेश्वर मेहता, प्रकाश दास,, महेंद्र झा,जीवू सरदार, नायिम खान, संजय शर्मा, आजाद भुइयां, इरफान आनसरि,मो अलिइमा प्रमोद राम,संजय यादव आदि मौजूद रहे। वही भदानी नगर ओ पी परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह और संचालन थाना प्रभारी ब्रह्मवत कुमार ने किया। बैठक में पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अभद्र व्यवहार और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि शराब का सेवन न करें और तेज रफ्तार बाइक सवार पर कड़ी नजर रखी जाएंगी। वही कहा कि संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी। बैठक में एस आई मनोज मुर्मू,एस आई संजय सिंह, एस आई नुतन अशीष तुर्की, मनोज राम, दिलीप दांगी,आनन्द दुबे मुखिया आजाद अंसारी, राजेश मंडल,नाईश आलम, मुखिया राम नारायण, जिलानी आनसरी, सगार दांगी हरिलाल बेदिया, संदीप उरांव रहे।

preload imagepreload image
15:16