विस्थापितों के साथ वादा खिलाफी कर रही हेमंत सरकार: अमित

  • विस्थापितों ने गाँवों को पंचायत का दर्जा देने की माँग को लेकर फूंका हेमंत सरकार पूतला
  • विस्थापित गाँवों को अविलंब पंचायत का दर्जा दे हेमंत सरकार:उत्तम महतो
  • बोकारो विधायक द्वारा सदन में मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण

बोकारो l आज बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों ने बोकारो के सेक्टर 9 बसंती मोड़ पर गाँवों को पंचायत का दर्जा देने की माँग को लेकर राज्य की हेमंत सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा कि हेमंत सरकार विधानसभा चुनाव में विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा देने का वादा किया था पर अब सरकार में आने के बाद टाल मटोल कर रही है। गाँवों के पंचायत का दर्जा देने का अधिकार राज्य सरकार का है पर इस मुद्दे पर सरकार का सेल प्रबंधन से सहमति लेने की बात करना हास्यास्पद है। बोकारो विधायक का सरकार के इस स्टैंड से संतुष्ट होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार विस्थापितों को अब और नहीं छल सकती। हेमंत सरकार को विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा देना हीं होगा। विस्थापित नेता उत्तम महतो ने कहा कि विस्थापित हमेशा छले गए हैं पर अब हम इन गाँवों को पंचायत का दर्जा ले कर हीं रहेगें। इसके लिए विस्थापित भीषण संघर्ष करने को तैयार हैं। इस अवसर पर विनय कुमार, विनोद कुमार, रामदयाल सिंह, मनीष कुमार, राहुल सिंह, सुनील महतो, सजल रजवार, प्रदीप महतो, किशन महतो, तुलसी रजवार, जागेश्वर रजवार, जगरन्नाथ नायक, रवि महतो, बिट्टु कुमार, विष्णु सिंह, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, अशोक मंगली, अजय सिंह, आदर्श, शिवानंद बेदिया आदि के अलावे बड़ी संख्या में विस्थापित उपस्थित थे।

preload imagepreload image
23:46