पीवीयूएनएल लेबर गेट के निकट विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक

पतरातु। पीवीयूएनएल लेबर गेट के सामने शहीद निर्मल महतो स्मारक परिसर में पीवीयूएनएल के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार महतो एवं संचालन प्रदीप महतो व मो अलीम अंसारी ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों को सजग रहने को कहा गया। दिन-प्रतिदिन पीवीयूएनएल में बाहरी एजेंसियों के माध्यम से गुपचुप तरिके से हो रहे बाहरियों की नियुक्ति पर नज़र बनाए रखें। अपने अधिकार का हनन होते हुए चुपचाप नहीं देखना है, तुरंत आवाज उठाना होगा। और जो दलाल के माध्यम से पैसा ले कर बाहरियों को सीधा नियुक्ति करा रहे है। वैसे दलालों को चिन्हित किया जा रहा है वे दलाल को भी नहीं छोड़ा जाएगा। साथ ही कहा गया कि मोर्चा का उद्देश्य है कि पीवीयूएनएल का पावर प्लांट शीघ्र तैयार हो और आगे शान्तिपूर्वक संचालन हो यह तभी सम्भव होगा। जब पीवीयूएनएल प्रबंधन विस्थापित-प्रभावितों की भावना को समझे, सम्मान के साथ योग्यतानुसार काम में नियुक्त करे न कि अधिकारी यहाँ के लोगों से घृणा करें। विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों के अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता है। आज के बैठक के माध्यम से स्पष्ट किया गया कि मोर्चा के खिलाफ किसी भी तरह के षड्यंत्र और साजिश का सभी गांव से जोरदार विरोध किया जाएगा। बैठक में मुख्य रुप से राजाराम प्रसाद, आदित्य नारायण प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, भरत मांझी, मनु मुंडा, नरेश राम, विजय सोनी, रवि मुंडा, राजेश महतो, असलम इक़बाल, सुरेश सोनी, जगदीश राम, रमीज़ इक़बाल, जयकिशोर पाहन, चंदर मुंडा, विजय उरांव, रिंकू देवी, विमला देवी,अमिता सोनी, रीता देवी आदि सैंकड़ो महिला-पुरुष शामिल हुए।

preload imagepreload image
12:02