रामगढ़ l आज साहू भवन में साहू भवन ट्रस्ट सत्र 2025-27 के 15 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनाव के लिए आज शनिवार को कुल 8 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र जमा कियाl शामिल करने वालों में सन्तोष कुमार ,धीरेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार गुप्ता, सुभजित कुमार गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, बुद्धदेव गुप्ता, सुनील साव, शशिभूषण कुमार अधिवक्ता ने जमा कियाlनामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8/3/25 थाl 09/3/25 को नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि हैlवैद्य उमीदवार की सूची 10/3/25 को नामांकन पत्र की जाँच के उपरांत की जायेगीlचुनाव समिति के अध्यक्ष दीनदयाल कुमार, चुनाव प्रभारी प्रीतम कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, रमेश कुमार आर्य,नरेश साव , बिनोद कुमार साह,मनोज कुमार साह,नीलेश कुमार गुप्ता ने दियाl