इनरव्हील क्लब ने बापू वाटिका से एक वाकथन निकाली

रांची l इनरव्हील क्लब आफ स्वर्णरेखा रांची,इनरव्हील क्लब आफ क्षितिज इनरव्हील क्लब आफ प्रगति ने संयुक्त रूप से मोराबादी मैदान में बापू वाटिका से एक वाकथन निकाली गई। यात्रा के माध्यम से हम समाज में लोगों को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम और शुरूआती पहचान के महत्व पर जोर देने के लिए किया गया। क्लब की अध्यक्ष दीपा चौहान,आइ एस ओ शालिनी सिन्हा, मौजूद थी।

preload imagepreload image
23:36