रामगढ़ l भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल द्वारा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईlइस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव हो रहे कार्यों की समीक्षा की एवं रामगढ़ कैंट मंडल के चुनाव पदाधिकारी संजीव बावला जी को जानकारी सांझा कियाl बुथ कमेटी का निरीक्षण सत्यापन किया गयाl इस अवसर पर ऑठो वार्ड के चुनाव अधिकारी संयोजक प्रभारी शामिल हुएl बैठक में रामगढ़ जिला से महामंत्री विजय जायसवाल,मंत्री अनमोल सिंह ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती शीतल सिंह, दीनदयाल कुमार,आलोक सिंह ,बसुध तिवारी, कैंट मंडल से महामंत्री मिथिलेश मंडल ,सत्यजीत सिंह,बृजेश पाठक, कुणाल दास ,जितेंद्र गोप, विनोद गोप,रिता मानसाता,अरविंद सिंह अन्य उपस्थित थे l