- मृतक महिला के परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया घंटों सड़क जाम
पतरातू(रामगढ़)। पतरातू रांची मुख्य मार्ग के तालाटांड़ बेंती मोड़ के निकट बुधवार को देर शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के चपेट में आने से सब्जी बेचकर वापस घर जा रही तालाटांड़ निवासी गांगी देवी घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था। इलाज के दौरान गांगी देवी की मौत रिम्स में हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन और ग्रामीणों ने शव को बेंती मोड़ के पास सड़क पर रख घंटों सड़क जाम कर दिया। जाम से सड़क की दोनों ओर सैकड़ो वहां जहां के तहत खड़ा रह गए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन जाम स्थल पर पहुंची और जाम कर्ताओं से बातचीत किया। जिसमें गांगी देवी के परिजन और ग्रामीण पुलिस प्रशासन से मुआवजा की मांग की।सीओ मनोज कुमार चौरसिया और थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता के आश्वासन की मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। जबकि धक्का मारने वाला केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जो बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। उस बाइक को पुलिस जब्त कर थाना ले गई है। साथ ही घटना के विरुद्ध थाना में फिर दर्ज किया गया है। शव को सड़क पर रखकर परिजनों का कहना है की मोटरसाइकिल से धक्का मारने वाला व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उचित मुआबजा दिया जाए।