रामगढ़l हेरिटेज ग्रुप द्वारा रामगढ़ के रांची रोड में भव्य व आकर्षक हेरीटेज टोयोटा का शोरूम बनाया गया हैl जिसका बुधवार की शाम को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया l इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद थेl
हेरीटेज टोयोटा के रामगढ़ शोरूम का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काटकर किया l इसके उपरांत शोरूम में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ कियाl सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि टोयोटा कंपनी विश्वविख्यात हैl भारत में इसके अच्छे और ब्रांडेड कार उपलब्ध है l रामगढ़ जैसे क्षेत्र में हेरीटेज टोयोटा के शोरूम खुलने का काफी मतलब है l रामगढ़ की बाजार में अब टोयोटा कंपनी की वाहन नजर आएगीl रामगढ़ के लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगाl वही हेरीटेज टोयोटा के मलिक ज्ञान शंकर ने कहा कि रामगढ़ एक औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्र है l जिसको देखते हुए यहां हेरीटेज टोयोटा के शोरूम को खोला गया हैl यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगाl टोयोटा कंपनी की मजबूत और दमदार गाड़ियों का रामगढ़ कोयलांचल में शोरूम काफी मायने रखता हैl
उद्घाटन समारोह में शामिल होने वालों में ज्ञान शंकर,शॉर्ट शंकर, राजकुमार चौधरी, अवध पोद्दार, अशोक कुमार जैन गोविंद मेवाड़, सुनील पोद्दार विष्णु पोद्दार, रंजीत कुमार सिंहा, मनोज कुमार अग्रवाल,जितेंद्र प्रसाद डब्लू,रविंद्र कुमार साहू,राजीव जायसवाल,धनंजय कुमार पुटुस, विनोद मिश्रा, सुधा चौधरी, मधु गुप्ता,विजय जायसवाल,शीतल सिंह, रॉबिन गुप्ता,सरदार अनमोल सिंह, सूर्यवंश श्रीवास्तव,अरविंद जयसवाल, उमेश प्रसाद आदि अन्य लोग शामिल थेl