- उपाध्यक्ष अमरेश गणक,सचिव मनोज चतुर्वेदी और कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार बने
- सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी चुने गए
रामगढ़ l क्षेत्र की प्रसिद्ध व्यावसायिक संस्था रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए सत्र के लिए पदाधिकारी का चुनाव चेंबर भवन में मंगलवार की शाम को संपन्न हो गयाl चुनाव पदाधिकारी बंशीधर गोप ने इसकी घोषणा की l इस मौके पर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थेl रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 15 कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसमिति से मनजीत साहनी को अध्यक्ष,अमरेश गणक को उपाध्यक्ष,मनोज चतुर्वेदी मानू को मानद सचिव,दिनेश पोद्दार को कोषाध्यक्ष,इंद्रपाल सिंह सैनी को सह सचिव के पद पर चुना गयाl अध्यक्ष पद के लिए मनजीत साहनी का नाम अमरेश गणक ने प्रस्ताव कियाl जिसका समर्थन मुरारी लाल अग्रवाल ने कियाl वही उपाध्यक्ष पद के लिए अमरेश गणक के नाम का प्रस्ताव अभिजीत कुमार ने रखाl जिसका समर्थन दिनेश कुमार पोद्दार ने कियाl वही मनोज चतुर्वेदी के सचिव पद के लिए प्रस्ताव राहुल जैन ने किया l जिसका समर्थन अमरेश गणक ने किया l सहसचिव के पद पर इंद्रपाल सिंह सैनी का नाम उमेश कुमार अग्रवाल ने प्रस्तावित कियाl जिसका समर्थन रविंद्र साहू ने कियाl कोषाध्यक्ष के पद पर दिनेश पोद्दार के नाम का प्रस्ताव रविंद्र साहू ने कियाl जिसका समर्थन इंद्रपाल सिंह ने कियाl
रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए सत्र के लिए सभी पदाधिकारी के चुने जाने के बाद बधाई पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद सिंह,विमल बुधिया, मनजी सिंह, पंकज कुमार तिवारी, अनूप कुमार, गोविंद लाल अग्रवाल, श्याम सुंदर परशुरामपुरिया,बलजीत सिंह बेदी ने दिया हैl
रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए सत्र के चुनाव संचालन समिति के बंशीधर गोप, राजेश कुमार अग्रवाल,रमेश बोंदिया, प्रणब मुखर्जी,अनिल सिंहा ने सफलता के साथ चुनाव संचालित कियाl