सांसद मनीष जायसवाल ने किडजी स्कूल का किया उद्घाटन

  • स्कूल देश का भविष्य तैयार कर उन्हें मजबूत बनाएं: मनीष जायसवाल

रामगढ़l शहर के रांची रोड में शनिवार की सुबह हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने किडजी प्री स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया l बच्चों को आधुनिक रूप से खेल-खेल में पढ़ने के लिए प्रसिद्ध का चुकी किडजी स्कूल का सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया l इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद थेl स्कूल की प्राचार्या ज्योत्सना राय ने सांसद मनीष जायसवाल का पौधा प्रदान कर स्वागत किया l

किडजी स्कूल का विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि समाज में बहुत सारी चीजों का शुभारंभ होता हैl लेकिन स्कूल का शुभारंभ काफी मायने रखता हैl किडजी स्कूल एक नेशनल ब्रांड है अपने अच्छे एजुकेशन के लिए यह पूरे देश में जाना जाता हैl देश में स्कूल की कई शाखाएं हैंl रामगढ़ के बच्चों को एक अच्छा शिक्षा के लिए प्लेटफार्म मिल रहा हैl इस स्कूल से बच्चों को शिक्षा का अच्छा व्यवस्था मिलेगा l स्कूल देश का भविष्य तैयार करें और उन्हें मजबूत बनाएंl


इस मौके पर सी पी संतान,अशोक जैन,शिक्षाविद उर्मिला सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,रंजीत पांडे,डॉ संजय सिंह,रणजीत सिंहा पुरुषोत्तम पांडे,रविंद्र साहू,विनोद मिश्रा,अरुण कुमार राय,रविंद्र शर्मा, शालिग्राम सिंह,शीतल सिंह सहित अनेकों गण्यमान लोग मौजूद थेl

preload imagepreload image
23:36