पीवीयूएनएल द्वारा सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई 1 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि

  • पतरातू क्षेत्र में लगभग 50 सोलर स्वचालित जल मीनार का होगा अधिष्ठापन

पतरातु(रामगढ़)lआगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर पीवीयूएनएल द्वारा जिला प्रशासन रामगढ़ को सीएसआर के तहत 1 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। पीवीयूएनएल के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में 1 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा गया।
मौके पर उपायुक्त के द्वारा पीवीवीएनएल द्वारा किए गए इस पहल की सराहना की गई। पीवीयूएनएल द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 50 सोलर स्वचालित जल मीनारों का अधिष्ठापन कराया जाएगाl वहीं सोलर स्वचालित जल मीनार अधिष्ठापन का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के द्वारा कराया जाएगा।

preload imagepreload image
00:17