समाहरणालय में दिशा की बैठक दिशाहीन : रूचिर तिवारी

पलामू l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने पिछले दिनों पलामू समाहरणालय में दिशा की बैठक को निरर्थक और निराधार बताया। श्री तिवारी ने कहा कि पलामू जिले में सबसे ज्वलंत समस्या बालू की समस्या पिछले 1 वर्षों से निगम क्षेत्र में एवं सदर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां से पहले बालू का उठाल होता था वहां से बालू का उठाव बंद है हजारों मजदूर बेरोजगारी का दश झेल रहे हैं इसके अलावा व्यवसायी वर्गों का उद्योग धंधा चौपट पड़ा हुआ है नौजवानों को रोजगार नहीं मिलने के कारण वह अपराधी बन रहे हैं पदाधिकारी एवं पुलिस पर हमला किया जा रहा है बालू नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास का काम ठप पड़ा है साथ ही साथ जिले में ठेकेदारों के द्वारा कराए जा रहे काम बालू नहीं रहने के कारण छरी के डस्ट से घटिया काम कराया जा रहा है शहर में पीने के पानी का जल स्रोत दर्जनों तालाब को अतिक्रमण कर लिया गया है एवं पूरे पलामू जिला में अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर ग्रामीणों को तबाह किया जा रहा है यहां तक कि विस्फोट से घर भी गिर रहे हैं इन सभी ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर जिला प्रशासन भाजपा के सांसद विधायक और झारखंड सरकार के मंत्रियों की दिशा की बैठक दिशाहीन रही बैठक में शामिल लोगों ने केवल अपनी सुख सुविधा के बारे में सोचा लेकिन जनता के बारे में नहीं सोचा। कि बस स्टैंड पुलिस लाइन को शहर से बाहर ले जाना किसी भी समस्या का निदान नहीं है स्टेडियम को पुलिस लाइन में बनाने के जगह पर जीएलए कॉलेज के पीछे बनाने की प्रक्रिया शुरू करें।

preload imagepreload image
08:38