- बंद समर्थकों ने चितरपुर में रामगढ़ धनबाद nh23 को घंटो जाम किया
- पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ
- आंदोलनकारियों को पुलिस ने आश्वासन दिया कि 72 घंटे के अंदर लड़की को बरामद कर लेंगे
रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर सोनार मोहल्ला से 9 फरवरी को एक हिंदू लड़की को एक मुस्लिम युवक ने बहला फुसलाकर साथ लेकर फरार हो गया l इस बात की सूचना परिवार के लोगों ने 9 फरवरी को ही रजरप्पा थाना को दियाl लेकिन रजरप्पा पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लियाl जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा l इसके बाद स्थानीय लोगों ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया l इसी के तहत 24 फरवरी के शाम को मसाल जुलूस निकाला गयाl उसके उपरांत 25 फरवरी के सुबह 6:00 से ही चितरपुर बंद आरंभ हो गयाl
चितरपुर बंदी की सूचना पहले ही पुलिस प्रशासन को दे दी गई थीl लोगों के आक्रोश को भागते हुए पुलिस प्रशासन ने जोरदार व्यवस्था कर रखी थीl जिला डीसी और एसपी खुद चितरपुर पहुंचकर सुबह-सुबह ही फ्लैग मार्च कियाl जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और पदाधिकारी शामिल थेl चितरपुर बंद के समर्थकों ने सुबह 6:00 से ही रामगढ धनबाद हाईवे को चितरपुर के चट्टी बाजार में जाम कर दियाl सड़क जाम में सैकड़ो स्थानीय लोग शामिल हो गएl वहीं पूरे मामले को देखते हुए जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में ही कैंप किए हुए थेl सड़क जाम के 2 घंटे के उपरांत पुलिस प्रशासन के अधिकारी बंद समर्थकों से वार्ता के लिए पहुंचे l पुलिस प्रशासन के वार्ता और आश्वासन के बाद 10:00 बजे के लगभग सड़क जाम खत्म हुआ l आंदोलनकारी को पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया की लड़की को हर हाल में 72 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगाl
पूरा चितरपुर क्षेत्र सुबह से ही स्वत: बंद रहा l क्षेत्र की सैकड़ो छोटी बड़ी दुकान बंद रहे l शाम के समय कुछ दुकान जरूर खुलें l सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारी “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे” लगा रहे थेl सड़क जाम के दौरान सैकड़ो वहां फंसे रहे l बंद समर्थकों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन 72 घंटे के अंदर लड़की को वापस नहीं लाया तो आगे और जोरदार आंदोलन किया जाएगाl वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन समय रहते इस मुद्दे को गंभीरता से लिया होता तो शायद आज विवाद इतना दूर तक नहीं पहुंचा होताl