भुरकुंडा। रामगढ़ जिला के पतरातु बस्ती निवासी गैंगस्टर विकास तिवारी को भुरकुंडा पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है सोमवार की देर रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे हजारीबाग जेल से भुरकुंडा ओपी लाया गया। इस दौरान पतरातू सर्किल के विभिन्न थाना और ओपी के अधिकारी मौजूद थे। कोर्ट ने 22 फरवरी को विकास तिवारी को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया था। इस दौरान पुलिस भुरकुंडा ओपी सहित रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना ओपी क्षेत्र में दर्ज हुए आपराधिक मामलों में उनसे पूछताछ करेगी माना जा रहा है कि इस पुछताछ में पांडे गिरोह के अपराधिक नेटवर्क आर्थिक स्रोत और अन्य गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ सकती है
बताते चले कि पतरातु बस्ती निवासी विकास तिवारी झारखंड के कई अपराधी गिना जा सकता है वह पांडे गिरोह का सरगना है और रामगढ़ हजारीबाग समेत के जिलों में उस के खिलाफ हत्या रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है। पुलिस को उम्मीद है कि इस रिमांड के दौरान विकास तिवारी से अन्य अपराधियों का उद्योगों के सदस्य के संबंध में भी कई सुरंगा मिल सकते हैं।