रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

रामगढ़l चेंबर भवन रामगढ़ में बुधवार को रामगढ चेंबर के चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गईl प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता बंशीधर गोप ने बताया कि रामगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के लिये अधिसूचना जारी कर दिया गयाl बताया कि चैंबर के संविधान के तहत दो वर्षीय सत्र के लिये 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जायेगाl इसके लिये नामांकन पत्र 25 से 27 फरवरी तक संध्या छह से आठ बजे तक एक हजार रूपया शुल्क राशि जमा करने कार्यालय से किया जा सकता हैlनामांकन पत्र के जमा करने की अंतिम तीथि 28 फरवरी की रात्रि आठ बजे तक,नामांकन पत्रों की जांच एक मार्च को संख्या छह से आठ बजे तक,नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तीथि दो से तीन मार्च को संख्या छह से आठ बजे तक, प्रत्याशी सूची का प्रकाशन तीन मार्च को रात्रि आठ बजे के बाद होगाl मतदान की तीथि 18 मार्च को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन चार बजे तक चैंबर भवन में होगाl मतगणना संख्या पांच बजे से परिणाम आने तक चलेगाl अधिसूचना के साथ ही चैंबर भवन का चुनाव कार्यालय प्रत्येक दिन संध्या छह बजे से रात्रि आठ बजे तक खुला रहेगाl प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंबर के चुनाव पदाधिकारी के अलावे सदस्य सह अधिवक्ता प्रणव मुखर्जी, रमेश बौंदिया, अनिल कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थेl