रामगढ़lआज 19 फरवरी को केंद्र के मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश केंद्रीय बजट के विरोध में और वामदलों के प्रस्तावित मुद्दों को केंद्रीय बजट में शामिल करवाने के सवाल पर वामदलों में भाकपा माले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने संयुक्त रूप से झंडा बैनर लिए नारे लगाते हुए माले कार्यालय,मेन रोड रामगढ़ से मार्च करते हुए रामगढ़ के सुभाष चौक में सभा की गई।
नुक्कड़ सभा को माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदीया, राज्य कमेटी सदस्य देवकीनंदन बेदिया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, सीपीआईएम के आरपी सिंह चंदेल ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में देवानंद गोप, नीता बेदिया विष्णु कुमार, नेमन गोप, सरयू बेदिया, चंद्रिका राम, लालमोहन मुंडा, लाल कुमार बेदिया, शैलेंद्र बेदिया, अजीत बेदिया जयकिशन बेदिया अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।