मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में अनियमिता को लेकर राशि वसूली का आदेश

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं मुखिया से पूछा गया स्पष्टीकरण

रामगढ़ l जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के छोटकीडुंडी पंचायत अंतर्गत बड़कीडूंडी में मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में अनियमिता को लेकर उपायुक्त द्वारा राशि वसूली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू ऋत्विक कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मांडू महेश कुमार,रोजगार सेवक छोटकी डुंडी नरेश रविदास, पंचायत सेवक छोटकीडुंडी पंचायत श्री सुमित कुमार एवं मुखिया छोटकीडुंडी पंचायत श्री राम सेवक राम से स्पष्टीकरण पूछा है।
गौरतलब हो कि मांडू प्रखंड के छोटकीडुंडी पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़कीडूंडी में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कम मानव दिवस सृजित किए गए एवं कार्य अधूरा रहने पर भी राज्य योजना मद की राशि का भुगतान किया गयाl जिस संबंध में उपायुक्त द्वारा नियमानुसार राशि वसूली का निर्देश दिया गया हैl साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं मुखिया को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।