भुरकुंडा। ए’ला एंगलाइज विद्यालय के मेधावी छात्र वैभव राज ने प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। वैभव राज नेम जेईई मेंस परीक्षा में 98.99 परसेंटाइल का स्कोर हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। वैभव ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वैभव राज की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाइयों का सामना करना और उन पर विजय पाना ही सच्ची जीत है । शिक्षकों और माता-पिता ने भी उनकी मेहनत और लगन की सराहना की।विद्यालय परिवार की ओर से वैभव राज को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।