जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन उपायुक्त की अध्यक्षता में टाउन हॉल में संपन्न हुआ

  • विद्यालयों एवं बच्चों के विकास में मुखियाओं एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण
  • आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर जलापूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में अभियान मोड में कार्य करेगा जिला प्रशासन:चंदन कुमार

रामगढ़ l झारखंड शिक्षा परियोजना, रामगढ़ द्वारा मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में टाउन हॉल भवन रामगढ़ में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष,उप विकास आयुक्त,प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा,नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा सहित अन्य का सम्मेलन में पौधा देकर स्वागत किया गयाl जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से सम्मेलन का शुभारंभ किया।
मुखिया सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित विद्यालयों एवं उन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के विकास में मुखियाओं सहित सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। मौके पर उपायुक्त ने सभी मुखियाओं एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करने,विद्यालयों में चल रहे पठन पाठन कार्यों का जायजा लेने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अपील की। सम्मेलन के दौरान उपायुक्त ने सभी को हाल ही में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा बच्चों को 24× 7 शिक्षा संबंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शुरू की गई योजना की विस्तृत जानकारी दीlवही उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चियों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिए जाने पर भी जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर सम्मेलन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष गर्मी के दौरान ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान मोड में कार्य किया जा रहा हैl जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन वैसी जलापूर्ति योजनाएं जो कि वर्तमान में किसी कारणवश खराब हैl उन्हें चिन्हित कर उनकी मरम्मती कराई जाएगीl मौके पर उपायुक्त में सभी जनप्रतिनिधियों से इस पर विशेष ध्यान देने एवं अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों का अनुश्रवण करने की अपील की। उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत्ती कराए जाने के उपरांत जलापूर्ति योजना के रखरखाव एवं नियमित रूप से जलापूर्ति योजनाओं का कार्य करने को लेकर भी सभी को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।


जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा भी उपस्थित मुखियाओं एवं जनप्रतिनिधियों को उनके उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों एवं उनमे पढ़ रहे बच्चों के विकास की दिशा में कार्य करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के द्वारा दिया गयाl वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के उद्देश्यों, जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मुखियाओं सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय एवं बच्चों के विकास की दिशा में किए जाने वाले कार्यों आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन शिक्षक संजय राय द्वारा किया गया वहीं स्वागत गीत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।