ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी पहली प्राथमिकता: ममता देवी

रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के दुलमी प्रखंड के हरहद कंडेर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र का आज भव्य उद्घाटन किया गया। रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी ने शिलापट्ट अनावरण कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया।विशिष्ट अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश बिडिओ अमित कुमार मिश्रा प्रभारी चिकित्सा राजकुमार चौधरी मौजूद थेlइस अवसर पर विधायक ममता देवी ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा, जिससे उन्हें छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। सरकार निरंतर इस दिशा में कार्य कर रही है ताकि हर गांव और हर परिवार को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके।”
उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य उपकेंद्र का अधिकतम लाभ उठाने और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। इस केंद्र से स्थानीय लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही विधायक ने जल्द ही उपस्वास्थ्य केंद्र का चारदिवारी कराने की बात कही।
मौके पर बीपीएम जय प्रकाश राम महताब राही छोटू गझू मुखलाल महतो मनोज कुमार अकमल अंसारी निलेश कुमार सुफल खलखो प्रेम मुंड़ा मंजू देवी ललिता कुमारी दीपक महतो टिकेश्वर महतो योगेंद्र गझू मुकेश कुमार युगल किशोर महतो करमू महतो रामप्रसाद महतो दुलारी देवी गीता देवी नाजमा निशा सुमन देवी गीता देवी पूनम देवी,सोनी कुमारी नीला देवी व क्षेत्र के गणमान्य लोग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।