पतरातु। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पतरातू शाखा के द्वारा मगंलवार को पंचायत भवन, पतरातू में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक राज कुमार गुप्ता, वरीय प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार सिंह, शशि शेखर, जेएसएलपीएस के पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा तथा पतरातू शाखा के शाखा प्रबंधक किशोर कुणाल के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं, कृषि लोन, बीमा योजना, पशुपालन लोन आदि की जानकारी दी गई। से ही कार्यक्रम में लाभुक ललेश महतो को उनकी पत्नी के दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण बीमा राशि दो लाख का भुगतान किया गया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मात्र बीस रुपये वार्षिक प्रीमियम के भुगतान करने पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होता है।