महाकुंभ से लौट रही कार मांडू में खड़ी ट्रक से टकराई,दो महिला की मौत,चार अन्य घायल

मांडू(रामगढ़)l जिला के मांडू में मंगलवार को एक जोरदार दुर्घटना घटी जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई हैlजबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl जानकारी के अनुसार प्रयागराज से लौट रहे तेज रफ्तार कार सवार मांडू में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में प्यारी मांझी पति जिंकार मांझी और बिंदु मांझी पति संदीप मांझी दोनों ग्राम गुड़िया थाना झालदा जिला पुरूलिया,पष्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वहीं चार अन्य घायलों में रामपोद मांझी 56 वर्स पिता गंगाधर मांझी, संदीप मांझी पिता नित्य मांझी, चालक बिरसा मित्र महतो और उर्मिला देवी षामिल है। इनमें रामपोद और संदीप के साथ चालक बिरसा मित्र महतो भी ग्राम गुड़िया थाना झालदा के रहने वाले है। उर्मिला देवी के घर का पता नहीं चल सका। यह घटना मांडू के रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार के दोपहर करीब दो बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस फौरन घटनास्थल पहुंचकर सभी घायल और मृतकों को सदर अस्पताल रामगढ़ ले गई। वहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से सभी घायलों का उपचार किया।
चालक को नींद आने से हुई घटना
मांडू के रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट एनएच 33 किनारे एक दुकान में चाय पीने के लिए एक ट्रक रूकी। करीब दस मिनट बाद प्रयागराज से लौट रही एक लाल रंग की एस्प्रेसो कार संख्या डब्ल्यूबी 56 टी/7408 के चालक को झपकी आ गई। इससे चालक ने खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। घटना इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोग काफी देर तक अपने वाहन में फंसे रहे। मांडू थाना प्रभारी रामप्रवेष पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने काफी मषक्कत के बाद सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती किया।