वरिष्ठ नागरिक मंच का पहला वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ संपन्न

भुरकुंडा। भुरकुंडा के पंचायत सचिवालय में वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर और राष्ट्रीयगान गाकर शुरुआत की गई। तत्पश्चात मंच में सुशोभित वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारी गण को माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वही वरिष्ठ नागरिक मंच के जिला अध्यक्ष अशोक चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य जितने भी बुजुर्ग असहाय हैं उन्हें किसी भी तरह की समस्या हो तो उसे वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।मौके पर परमजीत सिंह धामी, कुलानंद, रघुनंदन,चमन लाल, शशिकांत प्रसाद, प्रेमनाथ, गौतम मुखर्जी,विश्वनाथ मठ,सुरेश महतो, दशरथ कुर्मी, केके सिंह, एसपी पाठक, देबू चटर्जी, रामानुज सिंह, संजय कुमार भारती ,अशोक मिश्रा,बृजलाल सिंह ,बाबूलाल राम, नित्यानंद पाठक, कृष्णा सिन्हा , देवकरण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहेl