रामगढ़ l शहर के थाना चौक में स्थित प्रसिद्ध श्री श्री संकट मोचन मंदिर का 53 व वार्षिक उत्सव कल 18 फरवरी को भव्य रूप से मनाया जाएगाl मंदिर के प्रधान सेवक धीरज पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सुबह 9:45 बजे से अखंड रामायण पाठ आरंभ होगाl यह अखंड पाठ बुधवार के सुबह 9:45 बजे समाप्त होगाl उसके बाद तीसरी आरती होगीl फिर 56 भोग और भंडारा का आयोजन किया गया हैl मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान पंडित कामदेव उपाध्याय के देखरेख में संपन्न होगाl श्री संकट मोचन मंदिर थाना चौक के 53 वार्षिक उत्सव के मौके पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है l वही मंदिर को विद्युत साज से सजाई गई हैl मंदिर के वार्षिक उत्सव को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा हैl दो दिनों तक चलने वाले वार्षिक उत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगेl