साहू भवन प्रबंध समिति के सत्र 2025-27 के चुनाव की अधिसूचना जारी

  • 26 मार्च को जरूरत पड़ने पर होगा चुनाव

रामगढ़ l साहू भवन प्रबंध समिति के सत्र 2025-27 के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को साहू भवन में जारी कर दी गईl चुनाव संचालन समिति के दीनदयाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी की संध्या 7:00 बजे तक नए सदस्य बनाना हैl नॉमिनी और उत्तराधिकार सुधार की तिथि 26 फरवरी हैl आगामी 3 मार्च को मतदाता सूची जारी कर दी जाएगीl नामांकन पत्र 5 से 8 मार्च तक संध्या 5:00 बजे से 7:00 तक जमा किया जाएगाl नामांकन वापसी की तिथि 9 मार्च संध्या 7:00 बजे तक है l नामांकन पत्रों की जांच 10 मार्च को किया जाएगाl मतदान 26 मार्च को साहू भवन में 8:10 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगाl वही मतदान खत्म होने के बाद 5:00 से मतगणना आरंभ होगाl नामांकन पत्र की राशि ₹500 है l नामांकन पत्र 5 से 8 मार्च तक संध्या 5:00 से 7:00 तक प्राप्त किया जा सकता हैl वहीं चुनाव संपन्न कराने के लिए बनाई गई समिति में दीनदयाल कुमार,रमेश कुमार आर्य,चंदेश्वर प्रसाद,मनोज कुमार साह,नरेश प्रसाद साहू,विनोद कुमार साह, प्रीतम कुमार को रखा गया हैl