पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए

दुलमी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न

रजरप्पा(रामगढ़)lजिला के दुलमी पंचायत सचिवालय, उसरा में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा , दुलमी ने कीl जिसमें दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, उप प्रमुख, सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा विकास कार्यों में आ रही विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर बल दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया कि योजनाओं को समयबद्ध रूप से लागू किया जाए तथा सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं समस्याएँ भी साझा कीं, जिनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि “सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। ग्रामीण विकास की दिशा में हर योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा।” उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।
अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुलमी ने सभी प्रतिभागियों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी तरह समन्वय बनाकर विकास कार्यों को गति देने का आह्वान किया।