राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची

कड़ी सुरक्षा के बीच कारकेड राजभवन पहुंचा

रांची l राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच चुकी हैंlरांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा थाl
एयरपोर्ट से राजभवन निकलने से पहले ही रूट लाइन में तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में थेl करीब 20 से 22 मिनट के भीतर ही राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच राज भवन पहुंच गयाl राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की रात राजभवन में ही विश्राम करेंगीl उसके बाद शनिवार को वह बीआईटी मेसरा में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगीl
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ट्विट किया है कि : जोहार! माननीया राष्ट्रपति महोदया, झारखण्ड की पावन धरती पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। दूसरे ट्विट में लिखा : माननीया राष्ट्रपति महोदया, राज भवन में आपका हार्दिक स्वागत है। आपके आगमन से समस्त राज भवन परिवार में हर्ष का वातावरण है।