विधायक ने छोटकी कुंदरु के स्कूल में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है : ममता देवी

रामगढ़l प्रखंड के छोटकी कुंदरु नव प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता देवी व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के द्वारा शिलापट्ट से पर्दा हटा कर किया गया। शिलान्यास के दौरान विधायक श्रीमती ममता देवी ने कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। आगे विधायक ने कहा हमारी सरकार सभी मुद्दों पर काफी संवेदनशील है और सरकार अच्छी तरह से झारखंड के उन्नति को लेकर कार्य कर रही हैं। मौके पर हीरालाल महतो, ख़ेमन महतो, लालदेव महतो, झलकू बेदिया, कमलेश बेदिया, छोटनलाल महतो, निरंजन महतो, रॉबिन मुंडा, सुबोध कुमार, रंजीत करमाली, राकेश कुमार, सिन्हा, अंचल पासवान, चूरामन पटेल, महेंद्र महतो,बीजेपी नेत्री रूपा कुमारी, संवेदक खिरोधर बेदिया, संतोष महतो, ज्ञानी प्रसाद सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।