शबे बरात अवेश करनी रज़ी हना की शान में मनाया जाता है
भुरकुंडा। कोयलांचल सहित भदानी नगर लपगा चिकोर बासल भुरकुंडा पतरातु में शबे बरात का त्योहार मनाया गया। गुरुवार को शाम 5 बजे से घर घर फतेहाखानी की गई मस्जिद की सजावट की गई एवं कब्रिस्तान को भी लाइटिंग से सजाया गया उसके बाद तमाम लोग रात में मस्जिद पहुंचे मस्जिद में मिलाद हुआ जिसमें सभी लोग पूरे देश वासियों के हक में दुआ किए की अमन चैन से सभी लोग रहे उसके बाद पूरी रात मस्जिद और अपने घरों में इबादत किए उसके बाद तीन बजे सुबह सभी लोग कब्रिस्तान गए और वहां पर मैय्यत के हक में दुआ और फातिहा खानी किए यह शबे बरात अवेश करनी रज़ी हना0 की शान में मनाया जाता है मौके पर नीचे चिकोर के जामा मस्जिद के ईमाम हाफिज इजाज अहमद, मौ जिलानी, मो मुस्लिम मो आजाद हाफिज मो ताहिर मो जावेद मो रियाजूद्दिन मो मोकर्रम मो जाकिर मो तबरेज मो गुलाम सरवर मो मेराज,मो सरफराज मो सलमान मो तलकर मो रियाज मो फारुक मो असगर,हाफिज मो हलिम मो सलीम मो शमीम मो मोबारक,मो इम्तियाज मो अफ़ज़ल एवं तमाम मुस्लिम लोगों ने शिरकत कियाl