रामगढ़lआज 14 फरवरी को राधा गोविंद विश्वविद्यालय में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में शहीदों की याद में मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।