रोटरी दामोदर वैली की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन

रामगढ़lआज 14 फरवरी को रोटरी दामोदर वैली के और से डिवाइन ओंकार मिशन में 28 मोतियाबिंद मरीज का फ्री आंख का ऑपरेशन किया गयाl साथ में 28 मरीजों को कंबल एवं दवा देकर खुशी-खुशी घर विदा किया गयाl

रामगढ़ में इस तरह की समाज सेवा हमेशा रामगढ़ रोटरी दामोदर वैली के तरफ से किया जाता है और आगे भी करते रहने का प्रयास रहता रहेगाl जिसमें मुख्य रूप से रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, सचिव मनप्रीत सिंह रोटरी और दीप दत्ता, देवांशु साहा, रोटरी और पूनम सिंह उपस्थित होकर इस कार्य को सफल अंजाम दिलायाl साथ में श्रीमती पूर्णिमा सिंह,श्रीमती प्रतिमा सिंह,श्रीमती साधना सिंह का सहयोग रहाl