रामगढ़ रांची मार्ग पर स्थित घाटी में सड़क दुर्घटना,दो की मौत

रामगढ़ l रामगढ़ रांची मार्ग पर चुटूपालू घाटी में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटते रहती हैंl शुक्रवार के सुबह भी एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने की खबर हैl घाटी में एक ट्रक सुबह करीब 8:00 बजे गडके मोड पर एक ऑल्टो को धक्का मारने के उपरांत पलट गई हैl जिसके कारण अजय कुमार जैन जो चालक था तथा उपचालक जिसका नाम अभी तक पता नहीं हैlदोनों की मृत्यु सीमेंट में दब जाने के कारण हो गई हैl