पतरातू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर मनाया जश्न

पतरातु(रामगढ़)। पीटीपीएस पतरातू स्थित बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशन लाल चौधरी की आवासीय कार्यालय और कटिया चौक न्यू मार्केट पीटीपीएस में दिल्ली के जीत पर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर विधायक जी के द्वारा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाया गया। साथ ही फटाका छोड़ गया। इस जीत पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत होने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी और दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत का जीत है। इस जीत पर उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तथा देवतुल्य मतदाताओं का धन्यवाद दिया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के सम्मानित जनता-जनार्दन ने अरविंद केजरीवाल के झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकार कर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के संकल्प को चुना है। पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली अब विकास और सुशासन की नई दिशा में आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता रितिक चौधरी, भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, भदानी नगर मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, पतरातू मंडल उपाध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो, रंजन भगत, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, रामेश्वर महतो, राजू कुमार, प्रियनाथ मुखर्जी, अमित कुमार, विकास जायसवाल, बमबम रजक, गोपाल महतो, नीतीश कुमार, अरविंद साव, पंकज कुमार गुप्ता, रणधीर कपूर, प्रकाश रजक, आशीष कुमार सोनी आदि उपस्थित थे।