भुरकुंडा। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर एक अति आवश्यक बैठक भुरकुंडा शिव मंदिर के परिसर में किया गया। जिसकी बैठक की अध्यक्षता भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान और संचालन गीता सिन्हा के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महाउत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें 26 फरवरी को सुबह पुजा अर्चना प्रसाद वितरण और संध्या 3 बजे गाजे बाजे के साथ बारात निकाली जाएगी वापस बारात आने के बाद शिव मंदिर में शिव विवाह कार्यक्रम और पुजा अर्चना और महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अजय पासवान,मनोज कुमार, विनय कुमार,उदीत प्रसाद सिन्हा, शिव शंकर पाण्डेय,राज करमली, गीता देवी, अभिषेक सोनी, भोला कुमार, कुणाल कुमार, सौरव पासवान आदि मौजूद रहेl