दिल्ली की जनता ने मुफ्त की योजना को नकारा

प्रधानमंत्री मोदी के विकास की गारंटी पर लगाई मोहर: राजेन्द्र

रांचीlमूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने दिल्ली में भाजपा को प्रचंड बहुमतों मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने मुफ्त की योजना को नकार दिया हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को प्रचंड जीत दिलाई है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के विरोध लड़ने की बात कही थी, लेकिन वह स्वयं भ्रष्टाचार की दलदल में फंस गए। लोकपाल की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को ही छोड़ दिया। जिसका परिणाम है कि आज सत्ता से दिल्ली की जनता ने उन्हें बाहर कर दिया है।