रामगढ़lपांच दिवसीय श्याम महोत्सव के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के अवसर पर छावनी परिषद के फुटबॉल ग्राउंड में बाहर से आए हुए कलाकारों ने धूम मचा दीl सबसे पहले श्याम चौरासी का पाठ हुआl ठीक इसी वक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का मंदिर में आगमन हुआlवह सदल बल पहुंचे भगवान को शीश झुकाया और मंदिर से चलकर फुटबॉल ग्राउंड में आएl उन्हें श्री श्याम सेवा ट्रस्ट समिति एवं आयोजक परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया । किसके बाद भजनों की शुरुआत कमल बगड़िया ने तू कृपा कर बाबा कीर्तन कराऊंगा भजन शुरू किया, इसमें पूरा माहौल गूंज उठा ।सबसे पहले श्री श्याम चौरासी का पाठ हुआ, जिसमें विष्णु शर्मा ,महेश जी एवं ध्रुव सिंह मिलकर पाठ किया, भगवान की दीपक जलाकर एवं ज्योति का प्रकट किया गया। जैसे-जैसे रात्रि बढ़ती जा रही थी खलीलाबाद से आए हुए रोमी सिंह ने लोगों को झुमने पर मजबूर किया और यह सिलसिला जब आगे बढ़ रहा था ठीक उसी समय झारखंड सरकार के केंद्रीय मंत्री सपत्नी एक्स एमएलए बबीता देवी जी के साथ मंच पर पधारे और उनका अभिनंदन किया गया।उन्हें मुकेश बौंदिया, अनिल अग्रवाल, विनय अग्रवाल ,अध्यक्ष सांवर अग्रवाल, कमल बगड़िया एवं अन्य सभी सदस्यों ने मिलकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया और चुनरी उड़ाई साथ-साथ बबीता देवी जी का स्वागत मुकेश बुंदिया जी की पत्नी मिलि ने किया। भजनों का सिलसिला चल ही रहा था जब रोमी सिंह गा रहे थे और मंच के ऊपर विभा मिश्रा उर्फ गुड़िया अपने भजनों से श्याम भक्तों को जम रही थी जिनका अभिवादन अध्यक्ष सांभर कुमार अग्रवाल की पत्नी ममता देवी ने किया।इस समय हजारीबाग के सांसद श्री मनीष जायसवाल शपतनी पधारेऋ कमेटी के अन्य सदस्यों ने मिलकर उनका अभिवादन कर दुपट्टा उड़ा कर मोमेंटो प्रदान कियाऋ उनके साथ विजय जायसवाल राजीव जायसवाल एवं अन्य कई सदस्य बाबा के चरणों में सर झुकाकर अपने आप को अभिभूत महसूस किया। हजारों की संख्या में लोग जयकारे लगा रहे थे ।और इसके बाद यह सिलसिला आगे बढ़ा। सौरभ मिश्रान अपने धमाल एवं भजनों आजा आजा श्याम बाबा, कितनी परीक्षा लोगे मेरेश्याम,मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा, खाटू के श्याम जी मेरी रखेंगे लॉज, एवं अनेक भजनों से लोगों को खूब झुमाया। हजारों हजार व्यक्तियों ने बाबा
श्याम के भंडारे का प्रसाद लेकर अपने आप को संतुष्टि के शिखर पर पाया ।चरण पादुका के संचालन में बगड़िया परिवार के सदस्य एवं कर्मचारी रात्रि भर जुटे रहे। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा चाय का वितरण होता रहा। सभी समितियों के सदस्य दूर-दूर से आसनसोल, धनबाद ,बोकारो चास ,रांची ,झरिया ,भुरकुंडा सांडी ,रांची रोड, जगन्नाथ पुरी, से पधारे थे। भक्ति पूर्ण माहौल में रात्रि का अंतिम पहर आने को था। रात्रि 2:00 बजे भी भक्त वहां से उठने को तैयार नहीं थेlलेकिन हाथ जोड़कर विनती करके प्रभु श्याम की आरती की गई। मंच संचालन कमल बगड़िया ने किया एवं भक्ति के माहौल से पूरी जनता को बांधे रखा। भंडारे में सुनील अग्रवाल एवं अभिषेक सिंघानिया ने सैकड़ो कारीगरों की टीम के द्वारा दिन-रात मेहनत कर विशाल आयोजन को सफल बनाया। भंडारे के काउंटर कई जगह लगे हुए थे। सैकड़ो लोग पानी एवं वितरण की व्यवस्था में लगे हुए थे। पितृ की बौछार की जा रही थी। फायर ब्रिगेड सेवा अपनी जगह पूरी सतर्कता के साथ खड़ी हुई थी। मोहम्मद अब्बास, महेंद्र सिंह पूरी तरह पंडाल का ध्यान रखे हुए थे। श्री श्याम सेवा समिति ने पूरे पुलिस परिवार एवं प्रशासन परिवार को विशेष रूप से उपायुक्त,एसपी,थाना इंचार्ज एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कमल बगड़िया ने दी l