दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला का हुआ आयोजन

रामगढ़ l झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय रामगढ़ द्वारा दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2025 का आयोजन 31 जनवरी 2025 को स्थानीय छावनी परिषद फुटबॉल मैदान रामगढ़ में किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, विशिष्ट अतिथि विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, सासंद प्रतिनिधि, राजीव जयसवाल, श्रम अधीक्षक अभीषेक वर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, जिला नियोजन पदाधिकारी रामगढ़ मनोज मनजीत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
“दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का सफल आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत के मार्ग दर्शन में हुआ। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्रदान करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से के स्थानीय नियोजको (Inland Power Ltd., Premsons Bajaj LLP, Globe Automobile, Radha Gobind Shiksha Swastya Trust, JIS Fundation, etc) एवं देश के अन्य भाग से आए नियोजकों (KPR Mill Ltd., MRF Ltd., Avsar HR Services, Starcrest services Pvt. Ltd., etc) से करीब 1970 रिक्तियों प्राप्त हुई है।
मुख्य अतिथि श्रीमती ममता देवी ने भव्य रोजगार मेला के आयोजन के लिए एवं एक मंच पर नियोजको एवं नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार युवक/युवतियों को साधन उपलब्ध करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।उन्होने बताया कि मााननीय मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन के अथक प्रयास से स्थानीय बेरोजगार युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो रहा है। रामगढ़ जिले में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा संचालित कुल 13 कौशल केन्द्र में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी बेरोजगार युवक/युवतियों इसका लाभ प्राप्त करे और साथ ही अपने जानने वालो के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार करे।
विशिष्ट अतिथि राजीव जयसवाल के द्वारा मेले में भाग लेने आए महिलाओं की ज्यादा संख्या को देखकर उनकी तारीफ करते हुए कहा गया कि आज की आधी आबादी सभी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हैlबिना महिला के विकास देश का विकास संभव नहीं है। उन्होने उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किया की नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें और इस उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ें।
श्रम अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा बताया गया कि रामगढ़ जिले में औधोगिक संस्थान होने के कारण स्थानीय स्तर पर रोजगार के काफी संभवना उपलब्ध है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा की स्थानीय स्तर से ज्यादा से ज्यादा रिक्त संग्रह कर बेरोजगार युवक-युवतियों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
रोजगार मेला में कुल 209 युवक/युवतियों का चयन किया गया। साथ ही कुल 219 युवक/युवतियों को अगले चरण के लिए Shorlist किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेला स्थल में सांकेतिक रूप में कुल 12 युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस रोजगार मेला को सफल आयोजन में बिनोद कुमार सिंह, शेख अमजद इमाम, वंदना कुमारी, अंजलीना कुजूर, बबलु नायक, नरेश कुमार महतो, खुर्शीद आलम, जितेन्द्र कुमार, इन्द्रनाथ महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

preload imagepreload image
16:32