पलामू l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने मुख्य सचिव रांची झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार में लिप्त उपसमाहर्ता भूमि सुधार मेदिनीनगर पर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री तिवारी ने अपने लिखे पत्र के माध्यम से कहा कि उप समाहर्ता भूमि सुधार मेदिनीनगर पलामू घूसखोरी में लिफ्त रहते हुए आज पलामू जिला के नंबर वन घूसखोर पदाधिकारी बने हुए हैं रेवेन्यू एवं सीलिंग संबंधी केस के मामले में वे लाखों रुपये तक का उगाही कर रहे हैं एवं पैसा के बल पर फैसला गैर कानूनी रूप से करते हैं इस पैसे के बल पर वह अचूक संपत्ति भी अर्जित कर चुके हैं जिसकी जांच जरूरी है और उसमें उनके पेरस्कार की भी संलिपता है। ऐसे में श्री तिवारी ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार से मांग किया है कि मेदिनीनगर उप समाहर्ता भूमि सुधार के कदाचार एवं भ्रष्टाचार का जांच कर उन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मेदिनीनगर पलामू को भ्रष्टाचार मुक्त करने का कष्ट करें।