झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रजरप्पा(रामगढ़)lजिला के दुलमी प्रखंड स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की सुरक्षा को लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में दुलमी प्रखंड बीस अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, थाना प्रभारी नवीन पांडेय, बीडीओ अमित मिश्रा एवं सीओ किशोरी यादव उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि विद्यालय की चारदीवारी की ऊँचाई जल्द बढ़ाई जाएगी और पूरी चारदीवारी को कांटेदार तार से घेरा जाएगा। यह कदम विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, ताकि वे एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस पहल से विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और छात्राएं बिना किसी भय के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। मौके पर वार्डेन रिंकी कुमारी पप्पू कुमार आदि मौजूद थेl

preload imagepreload image
05:59