Breaking News

मुक्तिधाम संस्था रामगढ़ ने गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई

लायंस क्लब ने मुक्तिधाम संस्था को एक डेड बॉडी फ्रिज प्रदान किया

रामगढ़l शहर के थाना चौक में स्थित गांधी घाट पर 30 जनवरी को मुक्तिधाम संस्था रामगढ़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गईl इस मौके पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी,जिला के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे l कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित लोगों ने गांधी जी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कियाl वही इस मौके पर लायंस क्लब रांची के प्रवीण लोहिया एवं लायंस क्लब रामगढ़ के एम सोंधी ने मुक्तिधाम संस्था को एक डेड बॉडी फ्रिज प्रदान कियाl इसका विधिवत रूप से उद्घाटन विधायक ममता देवी ने कियाl भगवान शिव योगी के समक्ष नंदी भगवान एवं त्रिशूल का समर्पण माल्यार्पण अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा किया गयाl इस मौके पर कमल बगड़िया ने भजन कीर्तन पेश किया वही इस मौके पर यहां कई योजनाओं का विधायक ने विधिवत रूप से शिलान्यास कियाl
गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर गोविंद लाल अग्रवाल,अशोक जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, मनजी सिंह, बलजीत सिंह बेदी,जीवन जैन,विजय अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,अजीत अग्रवाल,रविंद्र साहू, अरविंद जैन, विनोद जैन, लोकेश बगड़िया अमरजीत सिंह गांधी, मिलिंद अग्रवाल,विजय पोद्दार,संजय शर्मा, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश खंडेलवाल,अरुण कुमार राय, इंद्रपाल सिंह सैनी, भीम अग्रवाल,परशुराम शाह,आनंद सराफ, रविंद्र सिंह छाबड़ा,तेजेंद्र सिंह सोनी, ब्रह्माकुमारी मंजू अग्रवाल,मीरा सिंह, निर्मला देवी, मुन्ना पासवान अजमल हुसैन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थेl अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुरेश बगड़िया ने दियाl

preload imagepreload image
13:44