रांची l आज गुरुवार को मंत्री, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित उत्पाद भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री जी ने स्टॉक की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कीl अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टॉक में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बैठक में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को हासिल करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री जी ने अधिकारियों को राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्व बढ़ोत्तरी की दिशा में निरंतर कार्य करें और साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में राजस्व की हानि न हो।