महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

पतरातूl पीटीपीएस शाह कॉलोनी स्थित गांधी स्मारक का स्थल पर महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद और संचालन सचिव दिलीप प्रसाद ने की। यहां पर महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गांधी के आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद इस स्थल पर सभी धर्मों के धर्मावलंबियों ने अपने अपने धर्म ग्रंथ का वचन और पाठ किया। कार्यक्रम में पवित्र रामचरितमानस, कुरान, बाइबिल, गुरु ग्रंथ और अन्य धार्मिक ग्रंथों का वाचन किया गया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद बासुदेव प्रसाद, समिति के सचिव दिलीप प्रसाद, रामाश्रय सिंह, अनवर हुसैन,हरि शाह, मनोरंजन शर्मा, प्रेम साव, डीएन सिंह, मोहम्मद हमिद, दीपक प्रसाद, जीवन प्रसाद, मथुरा प्रसाद, वेद प्रकाश, भुनेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, शंकर सिंह, उमेश प्रसाद सिंह,सुरेश पंडित, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

preload imagepreload image
18:17