रजरप्पा(रामगढ़)l सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2025 को शहीद दिवस के रूप में पूरी श्रद्धा एवं गंभीरता के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में उनके चित्र पर विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा प्रत्येक कक्षा के वर्ग मॉनिटर के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि देने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में ग्यारहवीं की छात्रा राजश्री पांडा तथा आठवीं की जसलीन कौर ने अंग्रेजी में भाषण देकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। महात्मा गांधी की स्मृति का सम्मान करने के लिए विद्यालय शिक्षकों, बच्चों द्वारा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ को गाया गया जिससे विद्यालय गूंज उठा। इसी क्रम में विद्यालय परिवार और छात्र– छात्राओं ने एक मिनट का मौन धारण किया। बच्चों के द्वारा पूरी शालीनता, अहिंसा और सादगी से प्रस्तुति दी गई। झारखंड प्रक्षेत्र–डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के उनके अमिट योगदान, शांति और मानवता की विरासत को याद करता है। यह दिवस न्याय के लिए और बलिदानों की एक मार्मिक याद दिलाती। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा कक्षा के सभी मॉनिटर उपस्थित थे।