एमएमटी ग्राउंड में 1 फरवरी स स्वदेशी मेला का आयोजन

रामगढ। शहर के बाजार टांड़ के निकट स्थित एमएमटी ग्राउंड में स्वदेशी जाकरण मच द्वारा 1 फरवरी से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला 10 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी मेला के संयोजक पंचम चौधरी ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला के आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार के साथ साथ एक सशक्त आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। कहा कि वर्तमान समय में करोड़ों युवा और युवतियां बेरोजगार हैं। जो एक बड़ी चुनौती है। कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान एकमात्र माध्यम हैl जिसके द्वारा इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। वहीं मेला समन्वयक प्रो आलोक सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में 18-29 वर्ष के 37 करोड़ युवक और युवतियां बेरोजगार हैं। इन सभी को रोजगार देना सरकार के लिए संभव नही है। कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का ठोस कदम उठाने के लिए एक सामूहिक पहल है। जिसमें आर्थिक,सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र में काम कर रहे राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से संचालन की जिम्मेवरी स्वदेशी जागरण मंच ने ली है। वहीं, महिला प्रमुख प्रो पिंकी कुमारी ने कहा कि वर्तमन समय में बेरोजगारी को दूर करने का एकमात्र माध्यम स्वरोजगार है। सरकारी, गैर सरकारी और बैंकों की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनके माध्यम से व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद ली जा सकती है और अपना व्यवसाय और स्वरोजगार खड़ा कर आगे बढ़ा जा सकता है। इसके लिए जरूरत है मानसिकता बदलने की। कहा कि हमें संकल्प लेना है कि हम नौकरी लेनेवाले नही बल्कि देनेवाले बनें। कहा कि इससे स्वदेशी जागरण मंच के इस अभियान को बल मिलेगा और देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

मौके पर जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख नीरज कुमार पाठक, सह संयोजक नेपाल महतो, पूर्णकालिक प्रेम कुमार गुप्ता, सह संयोजक राजेश कुमार साह, कोषध्यक्ष वेनु गोपाल, पत्रिका प्रमुख बागेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला युवा प्रमुख जय प्रकाश बादल, सह समन्वयक मुकुल कुमार भरद्वाज, सरंक्षक विजय मेवाड़, नरेश कुमार, कैलाश चंद्र साहा, सज्जा प्रमुख सिट्टू सिंह सलूजा, एससी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राम, मीडिया प्रभारी ब्रजेश पाठक, प्रहलाद साव, दिगंबर महतो, जयकिशुन साव, पियूष तिवारी, संजय कुमार, मलिका दत्ता, सुमन कुमारी पाठक, रानी देवी, नीलम केसरी, पूनम टोप्पो आदि उपस्थित थे।

preload imagepreload image
18:20