रामगढ़ l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 77वीं पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय ने रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक स्थित मुक्तिधाम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी जिले वासियों से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देश की आजादी में महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण करने एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने के अपील की वही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने गांधी घाट रामगढ़ में डीएमएफटी मद से तोरण द्वार, जनरेटर रूम एवं गांधी घाट रामगढ़ तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती कुमारी गीतांजलि सहित अन्य वरीय अधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में समाहरणालय सभाकक्ष में 2 मिनट का मौन रखा।