दिल में सुराख वाले बच्चों का रोटरी करायेगा फ्री ऑपेरशन

अमृता अस्पताल कोच्चि में होगा ऑपेरशन। रांची के राज हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग कैंप शुरू

भुरकुंडा। वैसे बच्चे जिनके दिल मे सुराख है, उन बच्चों का निःशुल्क ऑपेरशन कराने का बीड़ा रोटरी क्लब ने उठाया है। इसके लिए रोटरी क्लब ने गिफ्ट ऑफ लाइफ अभियान की शुरुआत की है। प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को रांची के राज हॉस्पिटल में दोपहर एक बजे से चार बजे तक प्रसिद्ध डीएम कार्डियोलॉजी डॉ राजेश झा दिल में छेद वाले बच्चों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। चार मार्च को इसी अस्पताल में मेगा स्क्रीनिंग कैंप भी लगाया जाएगा। जिसमें अमृता अस्पताल कोच्चि के डॉक्टर ऐसे मामलों की स्क्रीनिंग करेंगे।ऑपेरशन के लिए चयनित बच्चों का निःशुल्क ऑपेरशन अमृता अस्पताल कोच्चि में कराया जाएगा। रोटरी रांची के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त अभियान की जानकारी दी है। क्लब के मंजू गंभीर, गौरव बागरॉय, मुकेश तनेजा, हरमिंदर सिंह, अमित अग्रवाल, भूपिंदर सिंह जग्गी ने बताया कि छह माह से लेकर 18 वर्ष उम्र तक के वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद है, उनके अभिभावक स्क्रीनिंग कैंप में बच्चे को जांच के लिए लेकर अवश्य पहुंचे। जांच एवं ऑपेरशन की पूरी व्यवस्था निःशुल्क है। पदाधिकारियों ने बताया कि अभिभावक पूर्व में इलाज से संबंधित सारे दस्तावेज और आय प्रमाण पत्र लेकर आएं। यह पूरी सुविधा केवल वैसे परिवार को मिलेगी जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है या जो बीपीएल अथवा पीला कार्डधारी हैं। पूर्वअध्यक्ष प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि गिफ़्ट ऑफ लाइफ के माध्यम से रोटरी ने अब तक सैकडों बच्चों को नया जीवनदान किया है । इस आयोजन की सफलता के लिए रांची के सभी रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब से जुड़े लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

preload imagepreload image
18:26