महर्षि परमहंस कॉलेज कैरम में बना विजेता
- महर्षि परमहंस कॉलेज ने बालक और बालिका बैडमिंटन मैच में उपविजेता रहा
रामगढ़ l आज बुधवार को मैक्स इंस्टीट्यूट आफ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बीजुलिया में बी.एड. इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में टेबल टेनिस बालक एवं बालिका, कैरम बालक एवं बालिका, चेस बालक और बालिका, बैडमिंटन बालक और बालिका एकल एवं डबल मैच का आयोजन किया गयाl इस प्रतियोगिता में रामगढ़ के सभी बी.एड.महाविद्यालय के प्रशिक्षु भाग लिए थेlजिसमें महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन हुहुआ कोठार रामगढ़ के प्रशिक्षु दीपांकर कुमार एवं शेखर कुमार ने कैरम (बालक) में विजेता बनाl बैडमिंटन में सिंगल में चारू लता उपविजेता एवं डबल में साक्षी कुमारी, निशा कुमारी उपविजेता रहीl इस प्रतियोगिता में सभी जीते हुए खिलाड़ियों को महर्षि परमहंस कॉलेज के सचिव मनोज अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉक्टर जी आर चौरिया एवं महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलकमल सिंहा, असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रकाश चंद्र महतो, असिस्टेंट प्रोफेसर चंचला कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार महतो, असिस्टेंट प्रोफेसर जया झा, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश चंद्र पोद्दार, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश्वर मुंडा, असिस्टेंट प्रोफेसर पिंकी कुमारी एवं आदित्य प्रियदर्शी, नीलम सिंह, शमशेर आलम, सगीर अहमद, विनीत पोद्दार ने विजेता उपविजेता प्रशिक्षुओं बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।