पुरस्कार बच्चों के मनोबल को बढ़ाता है : रामप्रसाद जालान
भुरकुंडा। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पढ़ाई, खेलकूद, उपस्थिति, अनुशासन, परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 24 विद्यार्थियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। साइकिल पानेवाले बच्चे और उनके अभिभावक काफी खुश थे। बच्चों ने कहा कि अब वे जल्दी स्कूल पहुंच पाएंगे। समय की बचत होगी। पढ़ाई पर उनका और फोकस होगा। विहान सिंह,अंकिता कुमारी,आर्यन कुमार बेदिया,मनीषा कुमारी,अंशुमान प्रजापति,आर्यन कुमार,अंश कुमार ठाकुर,सांभवी सिन्हा,चंदन साव,तरुण कुमार नोनिया,मीत कुमारी, अंकित कुमार, विक्की कुमार, अंकुश कुमार, प्रिया कुमारी, उन्नति सिंह, डॉली कुमारी आदि को साइकिल मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामप्रसाद जालान ने कहा कि पुरस्कार मिलने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। वे अपने प्रदर्शन को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।
विद्यालय के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि हमारी कोशिश बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करते रहने की है। पुरस्कार उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करता है। विद्यालय प्रबंधन बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं का लागातार विस्तार कर रहा है। हमारी कोशिश है कि बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं भी मिल सके।इस अवसर पर प्राचार्य विवेक प्रधान,निदेशक एकाडमिक एसके चौधरी,मुख्तार सिंह, साधना सिन्हा, दीपिका तिवारी, श्रीपर्णा गुप्ता, नाज़िया तौहीद, रागिनी सिंह, सोनम खातुन, ज्योति कुमारी, प्रोन्नति मुखर्जी, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे ।